युवक ने पहली पत्नी की हत्या कर तीन दिन भूसे में दबाया रखा शव, खुली पोल तो दूसरी बीबी और बच्चे को लेकर हुआ फरार



जनसंदेश न्यूज़
घोरावल/सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बर-कन्हरा ग्राम पंचायत में युवक द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर देने व शव लेकर फरार होने का मामला संज्ञान में आने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला 4 मई का है और पति ने पत्नी के शव को घर में भूसे में दबाकर रखा था। गुरुवार को पति शव लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार आरोपी लालता प्रसाद की पहली शादी 10 साल पहले नौडिहवां (मध्यप्रदेश) निवासी चंद्रावती पुत्री रामप्यारे से हुई थी। 
विवाह के कई वर्षोंपरान्त संतानोत्पत्ति न होने पर आरोपी द्वारा लाली निवासी मंजू से दूसरा विवाह कर लिया गया था। जिससे 3 साल का एक पुत्र भी है। आरोपी की दोनों बीवियों में आये दिन कलह होती रहती थी। जिसे गांववालो द्वारा सुलह कराया जाता था। आरोप है कि पति द्वारा चंद्रावती की बीते 4 मई को हत्या करने के उपरांत शव घर के भुसौलिये में जमीन में दबा कर भूसे से ढक दिया गया। बाद में शव से दुर्गंध आने के बाद गुरुवार को आरोपी द्वारा शव ट्रैक्टर द्वारा ठिकाने लगाने का प्रयास किया जा रहा था, तभी गांव के ही एक युवक द्वारा देख लिया गया। जिसके पश्चात आरोपी शव को ट्रैक्टर की ट्राली में भूसे से ढककर दूसरी बीवी व पुत्र के साथ भाग निकला। दूसरी बीवी व पुत्र को ससुराल के पास पूरना ग्राम में उतारकर शव सहित आरोपी फरार हो गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो