युवक ने लगाई गंगा में छलांग


रामनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के विश्व सुंदरी पुल से रविवार की दोपहर साढ़े तीन बजे एक युवक ने जान देने की नीयत से गंगा में छलांग लगा दी। उसे कूदता देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने स्थानीय मल्लाहों से उसे गंगा में खोजने का काफी प्रयास किया लेकि न सफलता हाथ नहीं लगी।


जानकारी के अनुसार वह बाइक से आया था और पुल पर एक किनारे खड़ी कर गंगा में छलांग लगा दी। बाइक पर लिखे मोबाइल नंबर से पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क साधा और सूचना दी। सूचना पर पहुंचा छोटा भाई अखिलेश ने बताया उसका  अरुण गुप्ता है। हमलोग जंसा काशीपुरा के निवासी है। पिता मिर्जापुर में सिपाही के पद पर तैनात है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा