यूपी के इस जेल में बवाल, नुकीली चम्मचों से गोदकर बंदी की हत्या, मचा हड़कंप, इसी जेल में हुई थी......
बागपत जेल में ही माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या हुई थी
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के बागपत जेल में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई। शनिवार को इस जेल में एक बंदी की हत्या कर दी गई। जिससे पूरा जेल प्रशासन हिल गया। दो गुटों के बीच हुए बवाल में एक पक्ष ने मृतक को नुकीली चम्मचों से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि बागपत जेल में ही माफिया मुन्ना बजरंगी सनसनीखेज हत्या हुई थी। जिसकी सीबीआई जांच अभी तक चल रही है।
सूचना के मुताबिक शनिवार को जेल के अंदर दो बंदी गुटों में बवाल हो गया। जिसमें बसी निवासी एक बंदी ऋषिपाल की हत्या कर दी गई। वहीं इस बवाल में आधा दर्जन से अधिक बंदी घायल भी हुए है। किसी बात को लेकर दो बंदी गुटो के बीच हुए संघर्ष में साथी बंदियों ने ऋषिपाल पर नुकीली चम्मचों से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया और दम तोड़ दिया। हालांकि अन्य घायलों को तत्काल जेल के अस्पताल में ले जाया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। बता दें कि बीते 16 अप्रैल को पूर्व प्रधान ओमपाल पक्ष व मृतक पक्ष के बीच गोलीबारी हुई थी। इसी मामले में दोनों पक्ष के एक दर्जन लोग बंद थे।
जेल में बवाल के बाद बंदी की हत्या की सूचना के बाद डीएम शकुंतला गौतम के साथ एसपी भी पहुंच गये। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दिया गया है।