यूपी के इन 12 ग्रीन जोन जिलों के बीच चलेगी रोडवेज बसें, रेड और आरेंज में भी जायेगी लेकिन......
रेड और आरेंज जोन में बस ना रूकेंगी और ना ही लेगी कोई सवारी
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। लगातार घटते राजस्व को लेकर चिन्तित सरकार कई अहम फैसले कर रही है। वहीं लोगों को राहत भी देने का कार्य कर रही है। इसी बीच सरकार ने ग्रीन जोन के जिलों में रोडवेज बस संचालन की अनुमति दी है। सरकार से प्राप्त निर्देश के बाद परिवहन निगम अब ग्रीन जोन जिलों में अपनी रोडवेज बस चलाएगा। फिलहाल ग्रीन जोन के 12 जिलों में 500 बसें चलाने की योजना है।
आपको बता दें कि रोडवेज बसें एक ग्रीन जोन से दूसरे ग्रीन जोन के बीच चलेंगी। बीच में कोई भी ऑरेन्ज या रेड जोन का जिला पड़ेगा तो वहां से न तो सवारियां ली जाएंगी और न ही वहां बसें रुकेंगी। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से बस को सैनिटाइज करने के साथ ही उसमें सिर्फ 26 से 30 तक यात्रियों को बिठाने की अनुमति होगी।
परिवहन विभाग के बसों के संचालन को लेकर नियम शर्तों के मुताबिक चालक, परिचालक समेत सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया है। वहीं चालक-परिचालक वर्दी पहनाना जरूरी होगा।
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राज शेखर ने मंगलवार को सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक करते हुए निर्देश दिया। जिसके तहत ग्रीन जोन के अंदर के जिलों में ये बसें कस्बे और तहसील मुख्यालय तक जाएंगी।
इन ग्रीन जोन वाले जिलों में चलेगी रोडवेज बसें
लखीमपुर-खारी, शाहजहांपुर, अम्बेडकरनगर, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, ललितपुर, सोनभद्र व अमेठी।