यूपी बस विवाद: कांग्रेस को अपनों का संकट, रायबरेली विधायक ने अपनी ही पार्टी पर उठाये सवाल


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी में बस विवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच चल रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस विधायक अदिति सिंह (MLA Aditi Singh) ने अपने ही पार्टी के लिए मुश्‍किल खड़ा कर दिया है। कांग्रेस विधायक ने ना सिर्फ अपनी ही पार्टी को घेरा बल्कि योगी सरकार के कार्यों की तारीफ भी की। 
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia gandhi) के संसदीय क्षेत्र रायबरेली सदर की विधायक अदिति सिंह ने ट्वीट (Tweet) करके कांग्रेस पर सवाल उठाए और कहा कि आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत, एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 ऑटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, ये कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र में क्यूं नहीं लगाई।”
एक अन्य ट्वीट में अदिति ने लिखा कि कोटा में जब यूपी के हजारों बच्चे फंसे थे तब कहां थीं ये तथाकथित बसें, तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए, बार्डर तक ना छोड़ पाई, तब योगी आदित्यनाथ ने रातों-रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया, खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी।
आपको बता दें कि कोरोना संकट (Corona Crisis) के समय प्रवासी मजदूरों की घर वापसी को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच तनातनी बढ़ गई है। मंगलवार को आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर दिनभर अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस दौरान जो घटनाक्रम हुआ, उससे प्रदेश की सियासत में काफी गरम है। इस मामले में जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू गिरफ्तार हो गये। वहीं प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के निजी सचिव संदीप के खिलाफ एफआईआर (FIR) भी दर्ज किया गया है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो