यूनिट से कम खाद्यान देने पर आपूर्ति अधिकारी ने कोटे की दुकान को किया निलंबित


कार्ड धारकों को उचित मूल्य पर मिलें खाद्यान्न  - कुमार निर्मलेंदू  

जनसंदेश न्यूज 
गाजीपुर। जिलापूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदू ने बताया कि कोरोना महामारी के प्रकोप से राहत पहुंचाने के लिए सरकार के निर्देश पर जिले के समस्त उचित दर विक्रेताओं को सचेत किया गया था कि संकट की इस घड़ी में खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था को जन उपयोगी बनाया जाए। ताकि लाकडाउन के कारण उत्पन्न परिस्थिति में किसी निकट धारक को अन्न के अभाव में परेशान न होना पड़े। 
इसके बावजूद कई कार्ड धारको को निर्धारित मात्रा और निर्धारित मूल्य पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने में कोताही बरती जा रही है। शिकायत के आधार पर जखनियां तहसील के ग्राम सभा इब्राहिमपुर में उचित दर विक्रेता राजनाथ यादव के दुकान की जांच कराई गई। जिसमें विक्रेता द्वारा कुछ कार्डाें पर निर्धारित यूनिट से कम का खाद्यान्न एवं वितरण मूल्य कुछ अधिक लिया जाना पाया गया। 
जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि शासनादेशनुसार विक्रेता की दुकान का अनुबंध पत्र निलंबित कर दिया गया है। श्री निर्मलेंदू ने बताया कि विगत 4 अप्रैल से चलाए गए विशेष जांच अभियान के अंतर्गत अब तक स्टाक में कमियां और खाद्यान्न का दुरुपयोग पाए जाने पर एक कई उचित दर विक्रेताओं के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम धारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और उनके अनुबंध पत्र निलंबित कर दिए गए हैं। बताया कि उचित दर विक्रेताओं के पाए जाने पर उनकी दुकान का अनुबंध पत्र निलंबित किया गया है। अब तक 21 उचित दर विक्रेताओं के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई है और दुकानों के अनुबंध पत्र भी निलंबित कर दिए गए हैं।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार