योगी सरकार में दलितों पर बढ़ते अपराधों को लेकर मायावती के चुप्पी पर कांग्रेस ने खड़े किये सवाल, कहा, हुआ है समझौता!


कांग्रेस ने भाजपा के साथ बसपा सुप्रीमो के समझौते का लगाया आरोप 



जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने योगी सरकार पर दलितों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में लगातार दलितों के ऊपर हिंसा बढ़ रही है। योगी आदित्यनाथ की सरकार में पिछले दो महीनों में दलितों के ऊपर हो रहीं हिंसा में इज़ाफ़ा हुआ है। रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस ने ना सिर्फ योगी सरकार को बल्कि बसपा सुप्रीमो मायावती को जमकर घेरा और दलितों पर बढ़ रहे अपराध के बावजूद उनकी चुप्पी पर सवालिया निशान खड़ा किया। 
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की दलित विरोधी सरकार में दलित समाज पर राज्य संरक्षण में हमले बढ़े हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अयोध्या में बाल कटवाने गए एक दलित युवक की धार वाले हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी। कन्नौज में भाजपा सासंद सुब्रत पाठक द्वारा तहसीलदार अरविंद कुमार के घर में घुसकर मारपीट की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। 
इसी प्रकार रामपुर में एक सफाईकर्मी के साथ 5 लोगों ने मारपीट कर उसके मुंह में सैनिटाइजर का रासायनिक घोल डाल दिया, जिससे वह बेहोश हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। लखीमपुर में गुड़गांव से अपने गांव लौटे दलित युवक को पुलिसकर्मी ने इतना बेरहमी से मारा कि उसने खुदकुशी कर ली। 
आजमगढ़ में दबंगों द्वारा दलित मजदूर की हत्या के बाद परिवार को लाश दे आए और फिर धमकाते हुए बोले-कानूनी कार्रवाई करोगे तो आपका भी वहीं हाल होगा जो उसका हुआ। यूपी के मैनपुरी के ग्राम बीरपुर कलां मे दबंगों द्वारा उदयवीर पुत्र लालाराम के दरवाजे के सामने से समर का पानी फैला रहे थे रोके जाने पर दलितों के परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया गया। 
बताया कि यूपी के सिकंदराबाद में दबंगों ने वाल्मीकि समाज के 13 वर्षीय युवक को बेरहमी से बांधकर मारा जिसके कारण अस्पताल में युवक ने दम तोड़ दिया। हमीरपुर जिला, ब्लॉक सुमेरपुर, देवगांव की रहने वाली दलित समाज की बेटी को घर में घुस का दबंगो ने मारपीट की गई थी पुलिस कार्यवाही करने को तैयार नहीं थी उल्टा समझौता के लिए दबाव बना रही थी।
योगी सरकार के राज में ऐसे ही कई दलित उत्पीड़न की घटनाओं की लिस्ट काफी लंबी है। और यह सब तक है, जब सरकार सामाजिक समरता और सबका साथ सबका विकास का ढ़ोग रचती है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब सरकारी संरक्षण में हो रहा है। हमने लगातार यह सवाल उठाया है और लड़ रहे हैं। 
कांग्रेस ने इसके लिए मायावती पर भी निशाना साथा और कहा कि अपने आपको दलितों का मसीहा बताने वाली स्वघोषित दलितों की नेता मायावती जी की चुप्पी आखिर क्या इशारा कर रही है। 
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि योगी सरकार में दलित समाज पर हमला बढ़ा है लेकिन बहन मायावती जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है। प्रदेश में दलितों-वंचितों के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न पर मायावती जी क्यों नहीं बोलती हैं? उन्होंने कहा कि बहन मायावती और दलित विरोधी भाजपा के अंदरखाने समझौता हो गया है और मायावती जी भाजपा की अघोषित प्रवक्ता हैं।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ चेयरमैन आलोक प्रसाद ने कहा कि पूरे प्रदेश में हम सेवा कर रहे हैं। बाहर से लौट रहे प्रवासी मजदूर भाइयों के लिए कांग्रेस पार्टी 40 जगहों पर स्टॉल्स लगाकर नाश्ता वितरित कर रही है। 22 जिलों में हम रसोईघर चला रहे हैं। 67 लाख लोगों तक हमने मदद पहुंचायी है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष को जनसेवा करने के कारण जेल में डाल दिया गया है। कई दर्जन नेताओं के ऊपर फ़र्ज़ी मुकदमें दर्ज किए गए हैं। लेकिन योगी आदित्यनाथ कान खोलकर सुन लीजिए आपका दमन हमारे सेवा को नहीं रोक सकता हैं।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो