व्यापारी समेत दोहरे हत्याकांड में सुपारी देने वाले पूर्व ब्लाक प्रमुख को पुलिस व क्राइम ब्रांच ने दबोचा
एक दिन पहले ही बेटे व शूटर की हुई थी गिरफ्तारी
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। 2018 में सुल्तानपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में सुपारी देने वाले चाका के पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा को पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरूवार को भदोही से दबोच लिया। पुलिस उन्हें पकड़ कर प्रयागराज लेकर आई, जहां एक थाने में उनसे दोहरे हत्याकांड के संबंध में सघन पूछताछ चल रही है। बता दें कि बुधवार को ही पुलिस ने इस मामले में उनके बेटे नीरज मिश्रा व शूटर इनामी बदमाश नीरज सिंह उर्फ अखंड प्रताप को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से ही पुलिस पूर्व ब्लाक प्रमुख की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी।
बता दें कि सुल्तानपुर में 2018 में दोहरा हत्याकांड करने के बाद से फरार एक लाख के इनामी शूटर नीरज को पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप ने ही हत्या की सुपारी देकर लवायन कला गांव में अपने कॉलेज की इमारत में शरण दे रखी थी। बुधवार को पुलिस ने लवायन कलां से ही शूटर नीरज और पुत्र शुभम की गिरफ्तारी की थी।
कैबिनेट मंत्री नंदी पर रिमोट बम से हमले का मुख्य आरोतिप है पूर्व ब्लॉक प्रमुख
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर 2010 में रिमोट बम से जानलेवा हमला कराने की घटना में भी दिलीप मिश्रा आरोपित हैं। इसके अलावा भी दिलीप मिश्र पर कई मुकदमे दर्ज हैं।