विवाहिता के हत्यारोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कल हुई थी हत्‍या



जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के खालिसपुर देवरा पट्टी में शुक्रवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की हत्या में फरार चल रहे आरोपित पति को पुलिस ने शनिवार को सिंकदरपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास उस रस्सी को भी बरामद किया, जिसकी सहायता से उसके पति ने उसकी गला घोंट कर हत्या की थी। 
बता दें कि शुक्रवार को उक्त गांव निवासी विवाहिता माधुरी चौहान (23) के शव को संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर से बरामद किया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाया है। 
शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर के आदेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक हिमेंद्र सिंह ने मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर सिकंदरपुर गांव से विवाहिता के पति आदित्य चौहान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से रस्सी भी बरामद की। जिसकी सहायता से विवाहिता की गला घोंटी गई थी। थाना प्रभारी हेमेंद्र सिंह के निर्देशन में मुकदमा अपराध संख्या 47/20 धारा 498 ए/304 बी, आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट, 8/5/2020 को पंजीकृत किया गया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार