विश्वेश्वरगंज मंडी के व्यापारी सहित बनारस में कोरोना के आठ नये मरीज, बने सात नये हॉट स्पॉट


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। जनपद में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को बीएचयू लैब से प्राप्त 40 सैंपल के परिणाम में 32 नेगेटिव है। वहीं 8 नए कोरोना पॉजीटिव केस मिले है। आठ नये मरीजों के मिलने के बाद शहर में अब सात नये हॉट स्पॉट बनाये जायेंगे। 
जिलाधिकारी के अनुसार 8 नए केसों में 1 वाराणसी का व्यापारी, 1 वाराणसी का फल विक्रेता है। वहीं 6 मरीज प्रवासी है, जिसमें से पांच मुंबई से एवं एक अहमदाबाद से वापस शहर में आये है। बताया कि मुंबई से वापस आए 5 प्रवासी मरीजों में एक 22 वर्षीय मरीज ग्राम नारायणपुर थाना चौबेपुर का निवासी है। यह मुंबई से ट्रेन द्वारा वाराणसी आया। 
दूसरा 40 वर्षीय मरीज ग्राम कुरौना थाना जनसा का रहने वाला है। ट्रक से मुंबई से वाराणसी आया। तीसरा 20 वर्षीय ग्राम छतौना थाना चौबेपुर निवासी मरीज ट्रक द्वारा या मुंबई से वाराणसी आया। 18 वर्षीय चौथा मरीज ग्राम खेवसीपुर थाना लोहता का रहने वाला है। यह ट्रक द्वारा मुंबई से वाराणसी आया। इसी प्रकार 18 वर्षीय पांचवा मरीज दूलही गड़ाही मैदागिन थाना कोतवाली का निवासी है। ट्रक द्वारा मुंबई से वाराणसी आया। वहीं अहमदाबाद से वापस आया 61 वर्षीय छठा मरीज ग्राम खरगीपुर थाना चौबेपुर का रहने वाला है। यह अहमदाबाद से वाराणसी बस द्वारा आया।  
वहीं दो मरीज जो बनारस के रहने वाले है। उसमें विशेश्वरगंज मंडी का गुड़-चीनी का 50 वर्षीय व्यापारी है, जोकि हबीबपुरा पिशाचमोचन थाना चेतगंज का निवासी है। वहीं माधोपुर निवासी 36 वर्षीय आठवां मरीज चंदवा मंडी में भारत सेवा आश्रम के सामने फल बेचने का कार्य करता है। गले में खराश एवं बुखार होने पर बीएचयू की फ्लू ओपीडी में स्वयं जांच कराने पहुंचा।
आठ नये मरीजों के मिलने के बाद ग्राम नारायणपुर थाना चौबेपुर, ग्राम कूरौना थाना जनसा, ग्राम खरगीपुर थाना चौबेपुर, ग्राम खेवसीपुर थाना लोहता, हबीब पुरा थाना चेतगंज, माधोपुर थाना  सिगरा एवं दुलही गढही थाना कोतवाली कुल 7 नए हॉटस्पॉट बनेंगे। इस प्रकार हॉटस्पॉट की संख्या 55 हो गई है, जिसमें 20 ग्रीन जोन में आ चुके हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 35 हैं। 35 में से 5 ऑरेंज जोन में और 30 रेड जोन में हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो