विभिन्न प्रांतों में फंसे मजदूरों की सुविधाओं पर ध्यान दें राज्य सरकार-अजय राय

 


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक ने सरकार से की मांग


लॉकडाउन शुरु होने के डेढ़ माह बाद शासन ने शुरु किया मंथन



जनसंदेश न्यूज


वाराणसी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अजय राय ने शासन से मांग की है कि महामारी के चलते लॉक डाउन जैसे संकट के इस दौर में प्रवासी श्रमिकों को तत्काल उनके घर पहुंचाया जाय। साथ ही उनकी रोजी-रोटी के लिए आपात प्रबंध हो। इसके लिये मनरेगा में अधिक से अधिक श्रम दिवस का कार्य तय करने के उद्देश्य से सरकार पर्याप्त धनराशि आवंटित करे।


श्री राय ने मजदूर दिवस के अवसर पर एक वक्तव्य में यह मांग की है। उन्होंने कहा है कि आज उत्पादन की रीढ़ माना जाने वाला श्रमिक जितना बाध्य है, वैसा पहले कभी नहीं रहा। देश में इस लॉक डाउन में संपूर्ण श्रमिक वर्ग बेरोजगार होकर अस्तित्व के संकट से गुजर रहा है। वहीं, तमाम शहरों में फंसे लाखों मजदूर तकलीफों के पहाड़ का सामना कर रहे हैं। श्री राय ने इस पर दुख जताते हुए आरोप लगाया है कि उन मजदूरों को राहत देने में जो प्राथमिकता मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिली।


श्री राय ने आगे कहा है कि महानगरों से हजारों मील दूर परिवार-बच्चों संग पैदल सड़क नापने या असहाय हाल में प्रवासी जीवन की त्रासदी जीने जैसी आपदा श्रमिक वर्ग पर पहले कभी नहीं आयी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश में लॉक डाउन की जरूरी पहल के साथ उनके लिये सरकार के पास कोई योजना नहीं थी। शासन ने डेढ़ महीने बाद प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने पर अब विचार और मंथन शुरू किया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा