वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhari) को पाकिस्तान (Pakistan) से जान से मारने की धमकी भरे फोन आ रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस (Delahi Police) से करते हुए तहरीर दिया है। जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
दिल्ली पुलिस से किये गये शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल के व्हाट्सएप अकाउंट पर पाकिस्तान के कई मोबाइल नंबरों से उन्हें उकसाने वाले संदेश और तस्वीरें भेजी जा रही है। वहीं आरोपी ने उन्हें वाट्सएप कॉल भी की थी। जिसके माध्यम से आरोपी ने धमकाते हुए कहा है कि वह (आरोपी) पत्रकार (सुधीर चौधरी) के खिलाफ केरल में दर्ज एफआईआर (FIR) के बारे में जानता है और जल्द उनके खिलाफ ऐसी ही कई अन्य एफआईआर दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब में दर्ज कराई जाएंगी।
गौरतलब है कि 11 मार्च को वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी के डीएनए (DNA) प्रोग्राम में एक जिहाद चार्ट दिखाया गया था। जिसमें उन्होंने जिहाद के अलग-अलग रूप बताए थे। इसी को लेकर सुधीर चौधरी के खिलाफ केरल पुलिस (Kerala Police) ने गैरजमानती धाराओं के अंतर्गत एफआईआर (FIR) दर्ज किया था।