Varanasi Corona Update : सोमवार को मिले पांच नये मरीज, ग्रीन जोन में हुए पांच हॉट स्पॉट और शहर में चौथी मौत



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोरोना के पांच नये मरीज सोमवार को पुष्टि होने के बाद लोगों में दहशत बढ़ गयी। बीएचयू सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिवाला अस्सी हॉटस्पॉट से संबंधित 80 वर्षीय रिटायर्ड आयुर्वेद विभाग बीएचयू के प्रोफेसर की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। 15 मई को जांच में कोरोना की पुष्टि होने पर इन्हें बीएचयू के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 
बीएचयू लैब से 168 सैंपल के परिणाम में 163 परिणाम नेगेटिव मिले हैं। पांच मरीजों में दो भाई हैं। एक 40 वर्षीय दूसरा 24 वर्षीय दोनों फूलपुर के निवासी है। मुंबई में एक मजदूरी का कार्य एवं दूसरा ड्राइविंग का कार्य करता था। 13 मई को दोनों एक ट्रक में सवार होकर वाराणसी आए एवं तत्काल ईएसआईसी अस्पताल की फ्लू ओपीडी में जांच कराने पहुंचे जहां लक्षण पाए जाने पर इनका सैंपल लिया गया। 
वहीं 5 वर्षीय तीसरा मरीज चिरईगांव का है जो मुंबई में ड्राइविंग करता था।  चौथा मरीज बड़ागांव का है जो मुंबई में मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर काम करता है। चौबेपुर के भरथरा का पांचवा मरीज है यह भी मुम्बई में रहता था और कुछ दिन पूर्व ट्रक से वह अपने गांव आया था। ग्राम गरखड़ा थाना फूलपुर, ग्राम चिरईगांव थाना चौबेपुर, ग्राम माधोपुर थाना बड़ागांव, ग्राम भरथरा कला थाना चौबेपुर नए हॉटस्पॉट बनेंगे इस प्रकार कुल हॉटस्पॉट की संख्या 41 हो गई। इस प्रकार जिले में कुल 101 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए है। जिसमें 65 स्वस्थ हो चुके हैं  वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 32 है ।
पांच हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में
सुजाबाद, गोला, सिरगोवर्धन, जयप्रकाश नगर, शिवाजी नगर कुल 20 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 21 है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो