वाह्ट्सएप ग्रुप में महिला आईएएस की न्यूड तस्वीर पोस्ट करने वाले आईएएस पर अबतक नहीं हुई कोई कार्रवाई!


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। गुजरात (Gujarat) में कोरोना (Corona) से निपटने के लिए बनाए गए अधिकारियों के एक वॉट्सऐप ग्रुप (Whatsapp Group) में दो दिन पहले देर रात एक अवकाश प्राप्त आईएएस (IAS) अधिकारी ने कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों पर वह एक महिला आईएएस अधिकारी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थे। ये अधिकारी अब भी सरकार के संवेदनशील पद पर है, लेकिन स्तब्धकारी बात यह है कि अब तक गुजरात सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
बीते गुरूवार को गुजरात में आईएएस अधिकारियों के वॉट्सऐप ग्रुप के सदस्यों के लिए तब अजीब स्थिति बन गई, जब इस ग्रुप में रिटायर्ड आईएएस ने महिला आईएएस अधिकारी के साथ न्यूड तस्वीर (Nude pic) पोस्ट कर दी। रिटायर्ड आईएएस अधिकारी वर्तमान में सरकार में बहुत ही संवेदनशील पद पर कार्यरत हैं। जिन सदस्यों ने यह पोस्ट देखी, वे हैरान थे। अधिकारियों ने उन तस्वीरों को तत्काल हटाने के लिए कहा। नाराज वॉट्सऐप सदस्यों ने शुक्रवार आधी रात तक आपत्तिजनक पोस्ट पर नाराज प्रतिक्रिया दी। लेकिन उस अधिकारी की ढिठाई देखिए कि ने पोस्ट नहीं हटाई। 
सीएम कार्यालय पहुंचा मामला 
यह मामला शुक्रवार को मुख्यमंत्री के कार्यालय में पहुंचा, लेकिन सीएमओ (CMO) ने अब भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। ग्रुप के एक सदस्य ने बताया कि उन लोगों के लिए तस्वीरें देखने के बाद शर्मनाक स्थिति हो गई थी। अजीब भी लग रहा था। अधिकारियों ने तस्वीरें हटाने को कहा लेकिन संबंधित अधिकारी ने पोस्ट नहीं हटाईं। इस पर लगातार मैसेज होते रहे। आखिर तस्वीरें पोस्ट करने वाले अधिकारी को फोन करके तस्वीरें हटाने को कहा गया, तब उन्होंने पोस्ट डिलीट की। 
दिनभर रहा चर्चा का विषय 
एक अधिकारी ने बताया, ‘यह समूह केवल जानकारी साझा करने के लिए है। समूह पर कोई भी व्यक्तिगत सामग्री पोस्ट नहीं कर सकता है। जब इस सीनियर अधिकारी ने समूह पर अपनी नग्न तस्वीरें और अन्य आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की तो हममें से कई लोग चौंक गए।’ शुक्रवार को दिन भर इस घटना को लेकर चर्चा होती रही। दिन भर, राज्य की नौकरशाही अटकलों से घिर गई। 
लोगों ने कहा कि नग्न तस्वीरें और आपत्तिजनक सामग्री ग्रुप में भेजने का मतलब क्या था, हालांकि संबंधित अधिकारी का कहना है कि तस्वीरें गलती से आईएएस समूह में पोस्ट हो गई थीं। राज्य की नौकरशाही के सूत्रों ने कहा कि वर्तमान में नई दिल्ली में प्रमुख पदों पर तैनात गुजरात कैडर के कुछ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भी वॉट्सऐप ग्रुप के सदस्य हैं। सूत्रों ने कहा, ‘एक सेवानिवृत्त मुख्य सचिव, दिल्ली में तैनात कुछ अधिकारियों और कई आईएएस अधिकारियों ने आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के लिए अधिकारी को फटकार लगाई।’


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार