वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल 10 हजार का इनामिया अंतर्जनपदीय बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, हथियार सहित बाइक बरामद
जनसन्देश न्यूज़
गोपीगंज/भदोही। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने जनपद में इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जिले की क्राइम ब्रांच टीम व सभी थानाध्यक्षों को कार्यवाही का निर्देश दिया था। इसी क्रम में धरातलीय व इलेक्ट्रॉनिक सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच व कोतवाली गोपीगंज की पुलिस ने दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
इस सम्बन्ध में बताया जाता हैं कि अंतर्जनपदीय बदमाश जीशान औराई थानाक्षेत्र के घोसिया का निवासी था। भदोही के अलावा आसपास के जनपदों में वाहन चोरी के कई मामलों में वांछित चल रहा था। बदमाश पर पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा गिरफ्तारी हेतु दस हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व गोपीगंज पुलिस ने जीशान को कठौता जोगिनिका मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। गिरप्तार बदमाश के पास से दो मोटरसाइकिल व एक तमंचा बरामद किया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि हम लोगों का एक गैंग है, जो आसपास के जनपदों वाराणसी, जौनपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर में अपने साथियों के साथ मिलकर बस स्टैंड, अस्पताल, रेलवे स्टेशन व बड़े बड़े संस्थानों में खड़ी मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन जिसका लॉक पुराना होता है, ऐसे वाहनों को चोरी कर लेते थे। चोरी की वाहनों को आसपास के जनपदों में सस्ते दामों पर बेच देते थे। प्राप्त पैसे को सुख-सुविधाओं में खर्च करते थे।
गिरफ्तार करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी स्वाट टीम अजय कुमार सिंह, सचिन झा, नरेंद्र सिंह, तुफैल अहमद, सुनील कनौजिया, नीरज यादव, गोपीगंज प्रभारी निरीक्षक कृष्णानंद राय, उपनिरीक्षक ईश्वरदेव सिंह आदि शामिल रहे।