ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा



जनसंदेश न्यूज़
मछलीशहर/जौनपुर। स्थानीय नगर के जौनपुर-मछलीशहर मार्ग पर चुंगी चौराहे के समीप ट्रक ने साइकिल सवार अधेड़ को टक्कर मार दी। घटना में साइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में अगल बगल के लोगों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक घायल की हालत नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जब तक परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले जाते तब तक उनकी मौत हो गई।
बताते है कि प्रतापगढ़ जनपद के सैलखा निवासी दिनेश चंद्र श्रीवास्तव नगर के कृपाशंकर मोहल्ले में रहकर कागज का प्लेट बनाकर जीवन यापन कर रहे थे। गुरुवार को सुबह वें घर से कही जाने के लिए साइकिल से निकलने थे। इसी दौरान चुंगी चौराहे पर पहुंचते ही उन्हें एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में वें गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसे देख अगल-बगल के लोगों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर अस्पताल के चिकित्सक के लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों के समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हो गए और शव को लेकर घर चले आये। उधर घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित भागने में सफल हो गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो