ट्रक-कंटेनर की जबरदस्त भिड़ंत में दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे, दोनों चालकों की मौत, इस कारण हुआ हादसा
हाईवे पर ट्रक का टायर फटने से हुआ दर्दनाक हादसा
कंटेनर में फंसे चालक को बड़ी मशक्कत के बाद क्रेन से निकाला गया बाहर
जनसंदेश न्यूज़
लालगोपालगंज/प्रयागराज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर ट्रक का टायर फटने से कंटेनर से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनों वाहन के चालकों की मौत हो गई। तेज रफ्तार लोडेड वाहनों की जोरदार टक्कर से दोनों के परखच्चे उड़ गए। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जा में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लालगोपालगंज के पटना उपरहार गांव के सामने नेशनल हाईवे पर बुधवार को सुबह 4.30 बजे भोर में एक ट्रक कोखराज थाना से बालू लादकर हंडिया की तरफ जा रहा था। श्रृंगवेरपुर धाम के समीप पटना उपरहार गांव के सामने ट्रक अभी पहुंचा ही था कि अचानक उस का टायर फट गया। जिससे लोडेड बेकाबू ट्रक डिवाइडर को पार करते हुए विपरीत दिशा की लेन पर जा पहुंची। जहां कोलकाता से हरियाणा जा रही एक कंटेनर से जा भिड़ गई। दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर घटनास्थल पर लोग जमा हो गए।
घटना में वाहनों के परखच्चे उड़ने के साथ कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उस्मान पुत्र बुद्धन (22) निवासी चकरी थाना नवाबगंज प्रयागराज को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं कंटेनर चालक शाहबाज खान (30) वर्ष पुत्र युसूफ निवासी खजुरिया थाना खजुरिया रामपुर की मौके पर ही मौत हो गई। जिसका शव निकालने के लिए पुलिस को घंटों मशक्कत उठानी पड़ी। क्रेन के माध्यम से किसी तरह कंटेनर चालक का शव बाहर निकाला। दोनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।