थाने में तहरीर देने जा रहे व्यक्ति की मौत, एक ही दिन पहले ही भाड़े को लेकर हुए मारपीट में हुआ था घायल



जनसंदेश न्यूज़
बाराचवर/गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गंधपा गांव में ट्रैक्टर के भाडे़ को लेकर दो पक्षों में गुरुवार की शाम को हुई मारपीट में घायल मन्नू प्रजापति पुत्र लक्ष्मी प्रजापति उम्र 27 वर्ष की मृत्यु हो गई। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर कार्यवाही में जुट गई है। 
खबर के अनुसार मन्नू प्रजापति अपने गांव से गोबर की खाद को गांव के ही तारकेश्वर कुशवाहा के ट्रैक्टर से भाड़ा तय कर अपने खेत में गिराया। जब खाद गिर गई तो ट्रैक्टर मालिक ने भाड़ा मांगा, जिसपर मन्नू ने दूसरे दिन देने को कहा। जिस पर ट्रैक्टर मालिक तुरंत भाडे के जिद पर अड़ गया। इस बात को लेकर दोनों लोगों में विवाद बढने लगा और मारपीट होने लगी। 
जिसमंे मन्नू प्रजापति को घायल हो गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे थाने आकर तहरीर देने की बात कह कर चली गई। सुबह शुक्रवार की सुबह घायल मन्नू प्रजापति थाने पर तहरीर देने घर से चला  कि रास्ते मे अचानक बेहोश होकर गिर पडा और छटपटाने लगा। राहगीरों की सूचना पर पहुंची। पुलिस उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोडऊर ले गयी। जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 
मृतक घर पर खेती का काम करता था। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी माया दहाड़ मार कर रोने लगी। मृतक की तीन बच्चे है। झम्मन 3 वर्ष बबली 1 बर्ष माँ की गोद में एक सात माह की बच्ची है। पत्नी के करुण क्रंदन से वहां उपस्थित सभी लोगों के आंखों में आंसू आ गये। इस संबंध मे थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर दिव्यप्रकाश सिंह ने बताया की मृतक भाई धनंजय प्रजापति की तहरीर पर एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश मे दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो