तेज रफ्तार बाइक सवारों ने सड़क किनारे खेल रही बच्ची को मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत



जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। चहनियां धानापुर सड़क मार्ग पर धराव गांव के सामने अज्ञात बाइक सवार ने चार वर्षीय रुचि पुत्री सन्तोष कुमार निवासी धराव को धक्का मार दिया। जिससे मौके पर ही रुचि की दर्दनाक मौत हो गयी। 



प्राप्त सूचना के अनुसार आज शाम 5 बजकर 30 मिनट चहनियां के रास्ते से एक बाइक जिसपर दो लोग सवार थे।द उनकी गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि धराव गांव के सामने सड़क के किनारे बैठी बच्ची को धक्का मार दिया और वहां से धानापुर की तरफ फरार हो गये।  धक्का लगने से मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई। गांव वालो का कहना है बाइक सवार इतनी तेज थे कि उनका पता नही चल पाया। उनके तेज रफ्तार के कारण ही ये घटना घटी। आनन-फानन में गांव वालों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और बच्ची के शव को अपने कब्जे में ले लिया और अज्ञात बाइक सवार की तलाश में जुट गई है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार