तेज आंधी में करकट बचाने का प्रयास करता रहा युवक, उसी में दबकर हुई मौत
जनसंदेश न्यूज़
गौराबादशाहपुर/जौनपुर। रविवार की देर शाम आये तेज आंधी तूफान से एक युवक की घर के करकट में दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रविवार देर शाम अचानक तेज आंधी और तूफान आया। बताया जाता है कि इसी दौरान गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सराय ज्ञानचन्द गांव निवासी विद्या सागर सरोज उर्फ़ वेदी पुत्र श्री राम सरोज 35 अपने करकट के अंदर चारपाई पर सोया था। तेज आंधी आने पर उसका करकट उड़े न, वह एक बॉस से करकट को रोकने की कोशिश करने लगा। उसी दौरान करकट उसके ऊपर ही गिर पड़ा, जिससे वह उसी में दब गया। विद्या सागर को करकट में दबा देख उसके बच्चो ने दौड़कर उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मौत की खबर से पूरे गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक गांव में ही सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसी के ऊपर परिवार का पूरा जिम्मा था। मृतक की तीन बेटियां और एक बेटा था।