तमसा में नहाने गये दो दोस्त, एक डूबने लगा तो दूसरा बचाने के कूदा, दोनों ही डूबे



जनसंदेश न्यूज़
मऊ। थाना सरायलखंसी के अंतर्गत भवनाथपुर गांव में दो युवकों की नदी में नहाते समय डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। हृदयविदारक घटना से युवक के परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार भवनाथपुर निवासी आलोक सिंह (18) पुत्र भोला सिंह और दीपक यादव (18) पुत्र नंदलाल यादव दोपहर को गांव के पास तमसा नदी में नहाने गए थे। नहाते समय आलोक सिह का पैर फिसल कर गहराई में चला गया और वह डूबने लगा उसका शोर सुनकर पास में ही नहा रहे दीपक ने उसको बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वो भी उसको बचा नही पाया तथा दोनों काल के गाल में समा गये।
कुछ समय बाद एक गांव के ही व्यक्ति की उन दोनों पर नजर पड़ी तो उसने शोर मचाकर और लोगों को बुलाया तथा लोगों की मदद से निकालकर हॉस्पिटल लेकर भागे। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ये घटना सुनकर पूरे गांव में  कोहराम मच गया। दोनों अपने माँ-बाप के इकलौते पुत्र थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार