तहसीलदार में हुई कोरोना की पुष्टि, मचा हड़कंप, पूरा तहसील सील, सम्पर्क में आये हैं एसडीएम सहित कई कर्मचारी



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण निरंतर फैलता जा रहा है। शनिवार को कोरोना वायरस के चपेट में सोरांव तहसीलदार भी आ गये। जैसे ही तहसीलदार में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई हड़कंप मच गया। विभाग के उच्च अधिकारियों ने पहले तहसीलदार को एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां सांस लेने में दिक्कत होने पर एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी होने तक उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उनकी पत्नी व बच्चों को क्वारंटीन कर दिया गया। 
वही दूसरी तरफ सोरांव तहसील के अंदेली गांव की एक महिला भी कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। वह मुंबई के भिवंडी से लौटी थी और अपने पति और तीन बच्चों के साथ कालिंदीपुरम में क्वॉरेंटाइन सेंटर में थी। शनिवार को रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उसे एल-1 हॉस्पिटल भेज दिया गया। 
सोरांव तहसीलदार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तहसील परिसर के साथ तहसीलदार के निवास स्थान शंकरघाट और मऊआइमा का अंदेली गांव हॉटस्पॉट बना दिया गया है। तहसील सहित तीनों स्थानों को सील कर वहां कन्टेनमेंट एक्टिविटी कराई जाएगी। 
कोरोना के नोडल इंचार्ज डॉ. ऋषि सहाय ने कहा कि तहसीलदार की जांच एहतियातन कराई गई थी। वे पॉजीटिव आ गए हैं। वे लगातार फील्ड में थे, किसके संपर्क में आकर कोरोना संक्रमित हुए यह स्पष्ट रूप से कहना मुश्किल है। लेकिन सोरांव तहसील के अंतर्गत कोरोना के कई मामले सामने आए हैं और तहसीलदार लगातार प्रशासनिक कार्यों में सम्मिलित थे। कहा जा रहा है कि वें शुक्रवार को भी तहसील गए थे। उनके संपर्क में एसडीएम सहित तहसील तथा जिले के तमाम अफसर, कर्मचारी आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फिलहाल तहसीलदार की पत्नी और उनके बच्चों को कालिंदीपुरम में क्वारंटीन कराया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो