स्वतंत्रता सेनानी व सेवादल संस्थापक के जयंती पर कांग्रेसजनों ने किया रक्तदान
रक्तदान कर कांग्रेसजन हो रहे हैं गौरवान्वित-अजय राय
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। वैश्विक बीमारी ‘कोरोना’ के चलते, पूरा शहर ठहर सा गया है, पर इससे अलग कुछ बीमारियां इससे अलग होती जो आमतौर पर जिससे बनारस ही नही पूरा देश जूझ रहा है, और शहर के सभी अस्पतालों में इमर्जेन्सी सेवाएं चालू है, जिसके कारण ब्लड बैंकों में खून की ज्यादा कमी हो गयी है। जिसके दृष्टिगत ’राष्ट्रीय गीत के रचयिता, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रवींद्रनाथ टैगोर व कांग्रेस सेवादल के संस्थापक महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ सुब्बाराव हार्डिकर के जयंती के अवसर पर जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त इकाई द्वारा आई0एम0ए0 लहुराबीर में रक्तदान कर किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री/पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि आज राष्ट्रगान के रचयिता महान स्वतंत्रता सेनानी महान कवि रवींद्रनाथ टैगोर जी व कांग्रेस सेवादल के संस्थापक सुब्बराव हार्डिकर जी का जयंती है। श्री रवींद्रनाथ टैगोर की रचनात्मक प्रतिभा बहुमुखी थी, उनके चिंतन, विचारो, लेखनी, कर्तव्य आकांक्षाओ की अभिव्यक्ति उनके कविताओं, कहानियों, उपन्यासो में जीवंत चित्रण के साथ होती थी। ऐसे व्यक्ति धरती पर एक ही बार आते है।
वहीं सेवादल संस्थापक सुब्बाराव को याद करते हुए कहा कि सुब्बाराव हार्डिकर जी ने 1923 में सेवादल की स्थापना की देश-भर में घूमकर हार्डिकर जी ने इस संस्था का विस्तार किया सेवादल का देश के स्वतंत्रता संग्राम में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा था। इसके स्वयं सेवक हर संघर्ष में भाग लेते रहे है। आज इन महापुरुषों की जयंती पर कांग्रेसजन रक्तदान कर खुद को गौरवान्वित मान रहे है।
कहा कि यह विकट परिस्थिति का समय है, ऐसे में हम सबको संगठित होकर जनजन के प्रति सेवा मदद की भावना से कार्य करना है और कांग्रेस द्वारा काशी में 12 अप्रैल, 16 अप्रैल, 26 अप्रैल के बाद आज चौथी कड़ी में रक्तदान कार्यक्रम हुआ।
वहीं महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने संयुक्त रूप से कहा कि आज कांग्रेस के सिपाही चौथी कड़ी में रक्तदान कर रहे है और यह संयोग देखिए की आज के दिन राष्ट्रगान के रचयिता रवींद्रनाथ टैगोर जी व कांग्रेस सेवादल के संस्थापक सुब्बाराव हार्डिकर जी की जयंती है। दोनों एक दूसरे के पूरक है क्योंकि टैगोर जी ने राष्ट्रगान की रचना की है और सेवादल अपने हर कार्यक्रम की शुरुवात राष्ट्रगान व ध्वजारोहण से करती है। ऐसे दोनों महानुभावों महापुरुषो की जयंती पर हम नमन करते है। हम सब का सौभाग्य है कि इन महान विभूतियों की जयंती पर इनसे प्रेरणा लेते हुए हम सब जनजन के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करते हुए जनसेवा के लिए कांग्रेस के सिपाही अपने रक्तो को दे रहे है।
इस अवसर पर अजय राय, राजेश्वर पटेल, राघवेंद्र चौबे, प्रमोद पांडेय, सरिता पटेल, विजय शंकर पांडेय, ओमप्रकाश ओझा, विश्वनाथ कुँवर, मयंक चौबे, शफक भाई, परवेज खान, मनीष सिन्हा, शम्भूनाथ बाटुल, आर्यन प्रताप, अनुपम दुबे, अजय शाह, तनवीर अहमद, राहुल यादव, राजवीर ठाकुर, विक्रम उपाध्याय, अनुभव राय, नवीन चौबे, रोहित दुबे, किशन यादव, राज जायसवाल, विनीत चौबे समेत दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया।