स्प्रे मशीन पीठ पर लादकर गांव में खुद डोर टू डोर सेनेटाइजेशन कर रहे शहाबगंज ब्लाक के यह प्रधान



जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। कहते है परिवार का जिम्मेदार मुखिया वहीं होता है जो संकट के समय आगे बढ़कर उसका मुकाबला करें और परिवार के सदस्यों को मनोबल को बढ़ाये। जिससे प्रेरित होकर परिवार के अन्य सदस्य भी संकट का मुकाबला करने में सक्षम हो सकें। शहाबगंज विकासखंड के बरांव गांव के ग्राम प्रधान ने कोरोना वायरस के संकट के समय कुछ ऐसी ही जिम्मेदारी निभा रहे है। 
संकट के इस दौर में आज जब हर कोई घरों में कैद है और सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्क है। ऐसे समय में बरांव गांव के युवा ग्रामप्रधान जय प्रकाश मौर्य एक पिता की भांति गांव की सुरक्षा करने में जुटे हुए है। जब लोगों के अंदर भय भरा हुआ है, तब वें ना सिर्फ आगे बढ़कर लोगों को इससे मुकाबला करने को प्रेरित कर रहे है, बल्कि गांव के गलियों में घूमकर लोगों को जागरूक करने का कार्य भी कर रहे है। 
शुक्रवार को भी प्रधान ने कुछ ऐसा ही किया। गांव में कोरोना सुरक्षा को लेकर किये जा रहे सेनेटाइजेशन कार्य में खुद अग्रणी भूमिका निभाते हुए पीठ पर सेनेटाइजेशन बॉक्स लादकर खुद ही गांव की पगडंडियों से होते हुए डोर टू डोर सेनेटाइजेशन किया। उन्होंने स्प्रे मशीन को पीठ पर लेकर गांव की गलियों को सेनेटाइज करने उतर गये। उन्होंने विद्यालय परिसर से लेकर गलियों तक में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और सेनेटाइज करने का कार्य किया। 
इस दौरान उन्होंने गांव के युवाओं को आगे बढ़कर इस महामारी से मुकाबला करने में सहयोग करने की अपील की और कहा कि कोरोना वायरस को हम साथ मिलकर ही हरा सकते है, लोगों को जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए साफ सफाई पर ध्यान दे। जिससे इस अदृश्य वायरस से समाज को बचाया जा सके। अपने मुखिया के इस कार्य को देख ग्रामीण खूब सराहना कर रहे है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार