सोनभद्र में एक और युवक की रिपोर्ट आई पॉजीटिव, साथ आये तीन युवक पहले ही मिले थे संक्रमित


जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। जनपद से जांच के लिए गए स्वैब जांच की बुधवार को आई रिपोर्ट में एक युवक संक्रमित पाया गया है। इस तरह जिले में संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 
बता दें कि सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर आठ मई को पहली विशेष ट्रेन लगभग 12 सौ श्रमिकों को लेकर पहुंची थी, जिनकी थर्मल स्कैनिग प्लेटफार्म पर ही कराई गई थी। इस दौरान चार युवक कोरोना वायरस के मामले में संदिग्ध पाए गए थे और उनका स्वैब जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें तीन युवक की रिपोर्ट पहले पॉजीटिव आई थी। संदिग्ध व्यक्ति में शामिल मथुरा निवासी 27 वर्षीय युवक की बुधवार को रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। 
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके उपाध्याय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मथुरा का उक्त संक्रमित युवक जिले में ही क्वारंटाइन था। पॉजीटिव आने के बाद उसे मंडलीय अस्पताल मीरजापुर रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को 81 लोगों का स्वैब जांच के लिए भेजा गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार