स्कार्पियो सवारों ने दो लोगों को मारी गोली, साहसिक ग्रामीणों ने दौड़ाकर चार को  पकड़ा, एक फरार, जमकर हुई पिटाई


गंभीर रूप से घायल दोनों हुए रेफर


ग्रामीणों की पिटाई से घायल दो बदमाश भी हुए रेफर

जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। थानाक्षेत्र के करी गांव के पास रविवार को सायं लगभग 5 बजे स्कार्पियो पांच सवार लोगों ने गोली मारकर दो लोगों को घायल कर दिया। बताया जाता है कि एक स्कार्पियो जिसका नम्बर एचआर 26 बीए 9959 से पांच लोग नशे की हालत में हिंगुतरगढ़ से करीं की तरफ जा रहे थे, इसी बीच करीं गांव के समीप पुलिया के पास स्कार्पियो अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गयी। जिसे निकलने के लिए करीं निवासी विनय यादव पिंटू 27 एवं हिंगुतरगढ़ मड़ई निवासी पवन यादव 26 साल सहित अन्य ग्रामीण स्कार्पियो को बाहर निकालने में मदद करने लगे। 



इसी दौरान कुछ कहासुनी हुई और स्कार्पियो सवार ने फायरिंग शुरू कर दिया। जिसमें पवन यादव पिंटू 27 वर्ष को सर में गोली लगी एवं विनय यादव पिंटू निवासी करीं 26 को दाहिने कंधे में गोली लग गयी और वह वहीं गिर गए। ग्रामीणों ने यह देख स्कार्पियो सवार लोगों को दौड़ा लिया और पकड़ कर जहां पिटाई  किया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी जगत कन्नौजिया और प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा मौके पर पहुंच गए। 



ग्रामीणों ने चार हमलावर लल्लू, सुजीत, अजय सिंह निवासी समुदपुर अजय ओझा मरूफपुर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। वही गजनु निवासी समुदपुर फरार हो गया। घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं ग्रामीणों के पिटाई से घायल लल्लू और सुजीत को भी डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। पुलिस नामजद मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्यवाही में जुट गई है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो