सिर्फ आज तक मौका, मुफ्त रवानगी को ई-पोर्टल पर करा लें रजिस्ट्रेशन, बनारस में फंसे लोगों को अवसर
- आन लाइन पंजीकरण करने पर ही सरकारी सुविधा है संभव
- ई-पोर्टल पर ब्योरा फीड करते वक्त फोन नंबर देना अनिवार्य
- पोर्टल पर दर्ज जानकारी के मुताबिक एसएमएस से देंगे सूचना
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। लॉक डाउन के कारण जनपद में फंसे अन्य जिलों या राज्यों के लोगों को उनके घर भेजने के लिए बस या ट्रेन से मुफ्त भेजना तभी संभव होगा जब वह लागू ई-पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराएंगे। इस कार्य के लिए संबधित लोगों को नौ मई तक निर्धारित समय के भीतर आवेदन का अवसर दिया गया है। लोगों को उनके जिले या राज्य में वापस भेजने के लिए अन्य किसी भी स्तर पर कोई पहल नहीं होगी। ऐसे लोगों को प्रत्येक दशा में नौ मई तक निर्धारित समय के भीतर अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। पूर्व में किसी ने थाने या अन्य सरकारी दफ्तर में अपना नाम दर्ज कराने वालों को भी नए सिरे से तय पोर्टल पर अपना डाटा फीड करना होगा।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने यब जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि बनारस में फंसे लोगों को अपने जनपद या राज्य में जाने के लिए पोर्टल ई-पोर्टल ‘एचटीटीपी://ईपासवीएनएस.कॉम/यूजर्स/रिक्पास’ पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इसमें दिये जाने वाले विवरण में ऐसे फोन नंबर फीड किये जाएं जिन पर बस या ट्रेन से मुफ्त जाने के बारे में एसएमएस के माध्यम से सूचना उपलब्ध करायी जा सके।
बिहार जाने वालों को शुक्रवार को हर हाल में अपराह्न दो बजे तक इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा लेना होगा। जबकि यूपी के विभिन्न जनपदों या अन्य राज्यों के ऐसे यात्री जिनके पास अपना वाहन नहीं है, उन्हें शुक्रवार को ही शाम सात बजे तक अपना-अपना पंजीकरण करवा लेना अनिवार्य है। डीएम ने बताया कि ई-पोर्टल पर डाटा फीड करते समय एक व्यक्ति या अधिकतम एक परिवार के चार-पांच सदस्य ही एक साथ रजिस्टर करें। उससे अधिक संख्या में पंजीकरण मान्य नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि सबसे उचित यह है कि इस पर प्रत्येक व्यक्ति अलग-अलग रजिस्ट्रेशन करें। सरकारी वाहन से नि:शुल्क रवानगी आदि की सूचना इस पोर्टल के जरिये जारी किये जाने वाले एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। इसके लिए ऐसा फोन नंबर भरना जरूरी है जिसमें उसे एसएमएस प्राप्त हो सके। एक परिवार का एक फोन नंबर भी हो सकता है। उस दशा में पूरे परिवार को एसएमएस एक ही मोबाइल नंबर पर भेजेंगे।
श्री शर्मा ने आगाह किया है कि यह ई-पोर्टल सिर्फ दो दिन और चलेगा। नौ मई के बाद यह पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। इसलिए जिसे भी वाराणसी से बाहर अपने जनपद या राज्य में जाना है वह तय वक्त के भीतर इस पोर्टल पर आवेदन कर अपने-अपने प्रदेश या जिलों में चले जाएं।
बिहार के लोगों के लिए आज ट्रेन
- डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया है कि वाराणसी में फंसे बिहार के लोगों के लिए अब बस का इंतजाम न कर विशेष रेलगाड़ियों का प्रबंध किया जा रहा है। लेकिन यह तभी संभव होगा जब निर्धारित ई-पोर्टल के माध्यम से सभी डाटा बिहार के लोगों का प्राप्त हो जायेगा। इसलिए शुक्रवार को कोई भी बस या रेलगाड़ी बिहार के लिए नहीं चलेगी। उसके बाद ही व्यवस्था हो पाएगी।
यहां होगी मेडिकल स्क्रीनिंग
- जनपद में फंसे अन्य जिलों के लोग जिन्हें अपने-अपने घर लौटना है और उनके पास खुद का वाहन नहीं है, उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग वहीं की जाएगी जहां से बस प्रारंभ होगी या रेलगाड़ियों की दशा में रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग कराए जाएगी। ऐसे लोगों को मेडिकल स्क्रीनिंग के लिए जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब सभागार या भेलूपुर नहीं जाना है। डीएम कौशल राज शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि जिनके पास अपना वाहन है वह सीधे पोर्टल पर आवेदन कर पास बनवा सकते हैं। वह मेडिकल स्क्रीनिंग के लिए राइफल क्लब अथवा भेलूपुर उपस्थित हो सकते हैं। सीधे वहीं से पास जारी होने पर अपनी यात्रा प्रारंभ कर सकते हैं।