शेल्टर होम व कम्युनिटी किचन का निरीक्षण करने पहुंचे नोडल अधिकारी, दिये कड़े निर्देश
जनसंदेश न्यूज
मड़िहान/मीरजापुर। स्थानीय क्षेत्र में बने शेल्टर होम व कम्युनिटी किचन का निरीक्षण करने हेतु सोमवार दोपहर नोडल अधिकारी धमक पड़े। शेल्टर होम का जायजा लेने के पश्चात नोडल अधिकारी ने कार्य कर रहे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने हेतु निर्देशित किया।
बीडीओ दिनेश कुमार मिश्र को निर्देशित करते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये, यदि वह जरूरतमंद है तो किसी भी जाति बिरादरी का हो उसे भोजन अवश्य दें। कहा कि एक बोर्ड लगाया जाये। जिसपर दो लोगों का नम्बर के साथ भूखे लोगों भोजन की व्यवस्था हेतु कम्युनिटी किचन में स्वागत है ऐसा लिखा जाय। शौचालय को हमेशा फिनायल से साफ कराते रहे।
नोडल अधिकारी ने सिकटही जंगल में स्थित एस एन फ्लैगस फाउण्डेशन में बने शेल्टर होम व जवाहर नवोदय विद्यालय पटेहरा, विकास खण्ड परिसर में स्थित कम्युनिटी किचन एवं आर एल डी इंस्टीट्यूट एवं तिसुही में स्थित जेएसजीएस पब्लिक स्कूल में बनाये गये शेल्टर होम का जायजा लिया।