शतक की ओर बढ़ा कोरोना, 24 घंटे में मिले 17 नये कोरोना संक्रमित, प्रशासन के फूले हाथ-पांव
सोमवार को आठ और मंगलवार को 9 मरीज मिलने से जिला प्रशासन की बढ़ी चिंता
जिले में अब कोरोना के 74 एक्टिव केस
जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। पहले जमाती और अब प्रवासी जो दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात से लौट रहे कामगार कोरोना वायरस के संक्रमण का वाहक बने हुए हैं। पिछले दो सप्ताह में ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित लोगों के मिलने से स्पष्ट है कि कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। गांवों में आए संक्रमितों की तलाश में प्रशासन के हाथ-पैर फूले हुए हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 93 तक पहुंच गया है।
बीते सोमवार को आठ और मंगलवार को नौ आए रिपोर्ट में कासिमाबाद, सैदपुर, रेवतीपुर, सादात, सदर और जखनियां ब्लॉक के 17 लोगों में कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 93 तक पहुंच गई है। 19 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 74 सक्रिय केस हैं। सभी कोरोना मरीजों को उपचार के लिए मुहम्मदाबाद कोविड-19 अस्पताल में भेजा गया है।
उधर पहले से हॉटस्पाट बनाए गए नगर के मुहल्लों तथा गांवों पर विशेष नजर रखी जा रही है। प्रतिबंधित इलाकों को सैनिटाइज करने के साथ ही वहां के संदिग्धों का सैंपल लिया जा रहा है। मंगलवार को पॉजीटिव मरीजों में मुख्य रूप से रेवतीपुर ब्लाक में चार जिसमें नवली गांव के दो, गोपालपुर में एक, मुहम्मदाबाद तहसील के शुक्लपुरा गांव में दो, भदौरा के गहमर में एक, सादात ब्लॉक के हुरमुचपुर, देवकली तथा सदर तहसील में अठहियां गांव में एक-एक मरीज के मिलने की पुष्टि नाेेडल अधिकारी डॉ स्वंतंत्र सिंह ने किया। सभी 22 मई को मुंबई से आए थे।
उसी दिन स्वास्थ्य परीक्षण में संदिग्ध पाए जाने पर संबंधित तहसीलों पर क्वारंटीन कर दिया गया था। जांच के लिए 23 को इनका सैंपल भेजा गया। सायंकाल रिपोर्ट आने के बाद सभी को इलाज के लिए मुहम्मदाबाद कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी प्रवासी हैं। वहीं संक्रमितों से पीड़ित गांवों को हॉटस्पाट घोषित किए गए हैं। इन सभी स्थानों को सील कर दिया गया है। वहीं बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
प्रशासनिक, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार इन संक्रमितों के संपर्कों की तलाश में लगी हुई हैं। अफसरान लगातार क्वारंटाइन सेंटरों में भर्ती संदिग्धों को मिल रही सुविधाओं की जांच के लिए निरीक्षण कर रहे हैं। वहां मिली शिकायतों का निराकरण भी किया जा रहा है। लॉकडाउन के बावजूद शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। वहीं लोगों के बेवजह बिना मास्क लगाए घूमने के मामले भी पकड़ में आए हैं।