शहाबगंज में टीवी देखने के दौरान बच्चों के विवाद में बड़े उलझे, खूब चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन से अधिक घायल



जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। थाना क्षेत्र के तियरा (लठिया) गांव में मंगलवार रात 9 बजे टीवी देखने को लेकर बच्चों में विवाद हो गया। बच्चों के विवाद को लेकर दोनों पक्ष के परिजन आमने-सामने हो गये। दोनों पक्ष के आठ लोग घायल हो गये। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया।
तियरा गांव में बिती रात हमीद के घर पर बच्चे टीवी देख रहे थे। बच्चों में इसी दौरान विवाद हो गया। बच्चों के विवाद को लेकर दोनों परिवारों के बीच लाठी डंडे चलने लगे। जिसके चपेट में आकर एक पक्ष से हमीद 60 वर्ष, हनीफ 50 वर्ष, सोहबान 45 वर्ष व बानो 18 वर्ष तथा दूसरे पक्ष से गुल मोहम्मद 35 वर्ष, गुड़िया 20 वर्ष, जुबैद 18 वर्ष व रवीना 16 वर्ष घायल हो गये। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया। जहां हमीद व गुल मोहम्मद, जुबैदा व रवीना की चोट गंभीर देख चिकित्सक ने इलाज के लिए जिलाचिकित्सालय भेज दिया। दोनों पक्षों थाने पर चार-चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा