शहाबगंज में पति से विवाद के बाद विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, पति फरार
जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। थाना क्षेत्र के भैंसासुर गांव में शुक्रवार को छत के कुंडी में साड़ी का फंदा लगाकर विवाहित महिला फांसी पर झूल गयी। सुचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं मौके से पति फरार बताया जा रहा है।
गांव निवासी मीरा देवी पति सतीश चौहान के साथ किसी विवाद हो गया। पति के दोहपर में घर से बाहर जाने के बाद मीरा छत के कुंडी से साड़ी का फंदा लागकर झूल गयी। ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे एस आई जय प्रकाश यादव ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में ले लिया। जब पति घटना स्थल से फरार था। महिला को दो पुत्र दूबे 7 वर्ष व छह माह का बाहुबली तथा एक पुत्री संतोषी पांच वर्ष है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणो की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। वहीं थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि मामला संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई किया जायेगा।