शहाबगंज में कोरोना संक्रमित मिलते ही सहमे ग्रामीण, कहीं गांव को कर दिया सील तो कही डुगडुगी बचाकर किया जा रहा सतर्क
जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ते ही ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया। करनौल गांव के ग्रामीण मुख्य मार्ग को बांस बल्ली लगा कर पूर्ण रूप से बंद कर दिया। वहीं अमांव गांव के प्रधान गांव में डूगडूगी बजवाकर संक्रमण से बचने का के लिए ग्रामीणों को आगाह किया।
आपको बता दें कि प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी के कारण ग्रीन जोन में रहा जनपद भी अब तेजी से आरेंज/रेड जोन की तरफ कदम बढ़ाने लगा है। जनपद में इस समय में कोरोना के सात केस सामने आ चुके है। शनिवार को ही चार नये केस सामने आये। जिसमें शहाबगंज ब्लाक के डेहरी कला इलिया और बेन गांव के भी एक-एक युवक कोरोना संक्रमित पाये गये। जिसके बाद ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मरीजों की बढ़ती संख्या और को देखते हुए ब्लाक सहित आसपास के ग्रामीण सतर्क हो गये। रविार को करनौल गांव के युवाओं ने शहाबगंज से गांव में जाने वाले मुख्य मार्ग को बास बल्ली लगा कर पूर्ण रुप से बन्द कर दिया। जिससे गांव में बाहरी व्यक्तियों का आवागमन न हो। वहीं दूसरी तरफ अमाव गांव के प्रधान जमुना सिंह ने चार दिन मे बाहर से आये 50 लोगों को चिकित्सक के सलाह के अनुसार क्वारंटाइन रहने कि अपील की। उन्होने गांव में डुगडुगी बजवाया। कहा कि जो भी बाहरी ब्यक्ति गांव मे आया है। फालतु इधर-उधर न घूमें, जिससे कोरोना के वायरस से बचा जा सके।