शहाबगंज में हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, दो सगे भाई गिरफ्तार, घटना की रात आरोपितों के घर चारपाई के नीचे छिता था मृतक
पुलिस ने हत्यारोपितों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त रस्सी किया बरामद
जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। शनिवार की अलसुबह थानान्तर्गत केरायगांव निवासी कुंदन यादव की सूरजमुखी के खेत में हत्या कर फेंके गये शव के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले का पर्दाफाश करते हुए इस मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त रस्सी भी बरामद किया। पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। कुंदन की हत्या गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक की पत्नी पर गलत नजर रखने के कारण हुई।
ज्ञातव्य हो कि शनिवार की सुबह शहाबगंज के केरायगांव में सुरजमुखी के खेत में गांव के ही कुंदन यादव की लाश मिलने से सनसनी मच गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले का पर्दाफाश करने का आश्वासन देकर युवक के शव को कब्जे में लिया था। घटना के अनावरण में शहाबगंज थाना प्रभारी सहित स्वाट की टीम जुटी हुई थी।
रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल दो सगे भाई गांव छोड़कर भागने वाले है। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई स्वाट व शहाबगंज टीम ने सवईया महलवार पुलिया के पास से निरंजन यादव व वकील यादव निवासी केरायगांव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक कुंदन वकील की पत्नी पर बुरी नजर रखता था। जिसके लिए कई बार उसे मना किया गया और परिजनों से भी शिकायत की गई, लेकिन वह नहीं माना। जिसके बाद उन्होंने उसकी हत्या करने की ठान ली थी।
घटना वाली रात में मृतक कुंदन उनके घर पहुंच कर चारपाई के नीचे छिपा हुआ था। जहां उन दोनों की नजर उसपर पड़ गई। जिसके बाद दोनों मिलकर कुंदन की गला दबाकर हत्या करने के उपरांत उसे सूरजमुखी के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी भी बरामद कर ली।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अवनीश राय, उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव, आनंद प्रजापति, रिकां नंदकुमार व नीलेश के साथ स्वाट टीम से हेड कांस्टेबल उमकांत, आनंद, आनंद कुमार व कांस्टेबल अमित शामिल रहे।