शहाबगंज के इस गांव सहित चंदौली में तीन और मिले कोरोना संक्रमित, संख्या बढ़कर हुई 15



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद में कोरोना के तीन नये केस सामने आये है। जिलाधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह तीनों मरीज भी प्रवासी श्रमिक है। इन मरीजों को मिलाकर जनपद में कोरोना की संख्या 15 हो गई। 
जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूचना के मुताबिक जो तीन मरीज पॉजीटिव आये है। उसमें एक व्यक्ति गुजरात से ट्रेन द्वारा एवं दो व्यक्ति मुम्बई से में आये थे। जिनका जिला चिकित्सालय चन्दौली में चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। जिन्हें प्राप्त लक्षण के आधार पर संस्थागत क्वारनटीन कर दिया गया। इनमें से एक धानापुर के ग्राम बनवां-आवाजापुर, चन्दौली ब्लाक के लौंदा एवं शहाबगंज ब्लाक के ग्राम खजरा का निवासी है। इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 15 संक्रमितों का पुष्टी हो गयी। इन सभी के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार