सीवान में सोये युवक की लटकती मिली लाश, संदिग्ध परिस्थिति में मौत से हैरत में लोग



जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के ग्राम कन्सापट्टी निवासी 22 वर्षीय मतोले पुत्र जग्गू निषाद बीती रात घर से खाना खाकर सीवान पर स्थित अफने ट्यूबवेल पर रोज की तरह सोने चला गया और रात में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सुबह लगभग पांच बजे के आसपास लोगों को जानकारी होने पर मृतक के घर तथा थाने पर सूचना दी गयी। पुलिस व डायल 112 मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में लग गयी। 
मृतक दो भाईयों में सबसे छोटा था तथा अभी शादी नही हुई थी। मृतक की माँ की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। अतरौलिया थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है। मामले की छानबीन की जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो