ससुराल में रूका युवक रात के अंधेरे में अकेले उठकर पेड़ से झूला, पीछे-पीछे आई पत्नी ने.....


पति को फांसी लगाये देखे पत्नी ने मचाया शोर


लोगों ने पेड़ से उतारकर अस्पताल में कराया भर्ती, गंभीर

जनसंदेश न्यूज़
म्योरपुर/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के बलियरी गांव में शनिवार को रात्रि लगभग 8 बजे राजकुमार पुत्र धनेशर (32) निवासी अनपरा ने अपने ससुराल के घर से लगभग 200 मीटर दूर पलास के पेड़ में अपने बेल्ट से फांसी लगा लिया। अपने पति के पीछे पीछे आई उसकी पत्नी ने जब अपने पति को फांसी पर झूलते देखा तो हल्ला मचाने लगी। हल्ला सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल उसे फांसी से उतारकर म्योरपुर सीएचसी लाकर भर्ती कराया। डॉ फ़िरोज़ खान ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल हेतु रेफर कर दिया है। 
परिजनों ने बताया कि पिछले छः महीने से राजकुमार की पत्नी अपने मायके बलियरी में ही रह रही थी और वह अपने घर अनपरा से अपने ससुराल बीच-बीच मे आता जाता था। शनिवार को कुछ बात को लेकर पति-पत्नी में कुछ कहासुनी हो गयी थी। जिस कारण राजकुमार गुस्से में आकर फांसी लगा लिया था। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र सीएचसी पहुंकर घटना के सन्दर्भ में जानकारी लिया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार