संकट से जूझ रहे गरीबों की मदद के लिए संस्था ने बढ़ाया हाथ, बांटे राशन


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। लगभग दो महीने से जारी लॉकडाउन के कारण दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों के सम्मुख भुखमरी का संकट है। ऐसे में साक्षर इण्डिया फाउण्डेशन द्वारा सराहनीय पहल करते हुए लगातार जरूरतमंदों के बीच राशन इत्यादि पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। गरीबों की मदद के लिए कृत संकल्पित इस संस्था ने लॉकडाउन के दौरान कुछ आठ चरणों में भेलुपूर थाना क्षेत्र के जिवधीपुर, किरहीया व सुदामापुर की गरीब बस्तियों में मौजूद रिक्शा चालकों, सब्जी का ठेला लगाने वाले व निराश्रित महिलाओं, विधवाओं व दिव्यांगों को तक मदद पहुंचाई। यहीं नहीं संस्था ने जिन परिवारों में छोटे बच्चे हैं, उन्हे दूध हेतु 200 रूपये नगद प्रदान किया।



इसी क्रम में सोमवार को साक्षर इण्डिया फाउण्डेशन की चार सदस्यीय टीम ने क्षेत्र के 70 परिवारों तक खाद्यान्न पहुचांया। इस मौके पर संस्था के संस्थापक डा. सुनील मिश्र ने कहा कि इन परिवारों के सामने लॉकडाउन के कारण गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि हम इनकी मदद करें और इस संकट के समय में इनको संबल प्रदान करने का कार्य करें। इस दौरान संस्थापक के साथ अनूप जायसवाल सहित अन्य मौजूद रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार