संदिग्ध परिस्थतियों में विवाहिता की गई जान, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप



जनसंदेश न्यूज़
अलीनगर/चंदौली। थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में सोमवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।
बिहार के कैमूर जिला अंतर्गत चैनपुर थाना के एराज इस्माइलपुर, टोला नरसिंहपुर निवासी रामानंद राम की पुत्री शकुंतला की शादी पिछले 25 जून को अलीनगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी बृजेश कुमार से हुई थी। सोमवार को सास रंभा देवी मनरेगा में काम करने गई थी। पति बृजेश कुमार क्रिकेट खेलने चला गया। बृजेश जब घर वापस लौटा तो एक चौकी पर बेहोशी की हालत में पत्नी शकुंतला पड़ी थी। यह देख शोरगुल मचाना शुरू किया। इतने में आसपास के लोग एकत्रित हो गए और तत्काल ताराजीवनपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसकी सूचना मायके पक्ष के लोगों को दी। मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए इसकी तहरीर पुलिस चौकी पर दी है। मंगलवार को सीओ सदर कुंवर प्रताप सिंह ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इस संबंध में पूछे जाने पर चौकी प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट होगा।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो