संदिग्ध 76 लोगों के सैम्पल भेजा गया बीएचयू, पॉजीटिव मरीज का परिवार क्वांरटीन, गांव सील
जनसंदेश न्यूज़
ग़ाज़ीपुर। कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन काफी अलर्ट है। नंदगंज में मुंबई से आया युवक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने को लेकर गांव सहित संबंधित एरिया सील कर दिया है। मरीज से संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर क्वांरटीन कराने की तैयारी चल रही है। साथ ही पूरे गांव को सेनेटाइज किया जा रहा है।
नंदगंज थाना स्थित खिदिरपुर में मुंबई से आए युवक की जांच रिपोर्ट शनिवार को कोरोना पॉजीटिव मिला था। इसके बाद से ही लगातार प्रशासन मरीज से संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार कर रहा है। एसीएमओ डॉ उमेश कुमार ने बताया कि मरीज के सभी परिवार के 22 सदस्यों को रेलवे ट्रेनिंग सेंटर में क्वारंटीन किया गया है। इनकी स्वैब जांच के लिए बीएचयू भेजा जा रहा है।
डॉ उमेश ने बताया कि संक्रमित मरीज के गांव सहित अन्य इलाकों का सर्वे किया जाएगा। जिससे कि अन्य जो भी लोग संक्रमित हुए हो समय रहते इलाज हो पाए। एसीएमओ डॉ उमेश कुमार ने आगे बताया कि जिले में अन्य प्रांतों सहित विभिन्न जिलों से आए संदिग्ध 76 लोगों का सैंपल एकत्र किया हैं। जिसे जांच हेतु बीएचयू वाराणसी भेजा गया है।