साइकिल की सवारी कर अकेले ही क्वांरटीन सेंटरों पर धमक पड़े एडीजी
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। कोरोना महामारी के दृष्टिगत पूरे देश में लॉकडॉउन की इस स्थिति को देखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश के द्वारा मंगलवार को जनपद प्रयागराज में साइकिल के द्वारा भ्रमण कर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी चेक की गई। साथ ही उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जरूरतों एवं अन्य प्रकार की दिक्कत समस्याओं को भी जानकारी ली और उसके बाद एडीजी ने बीएचएस स्कूल का स्थलीय निरीक्षण किया।
जहां मजदूरों और अन्य लोगों जो कि अन्य राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, आदि से रीवा, चाकघाट, यूपी एमपी बार्डर से विभिन्न साधनों के द्वारा जनपद प्रयागराज की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। उनकी जांच करवाकर रोडवेज बसों की व्यवस्था कराकर उनके गृह जनपद के गंतव्य स्थानों तक भेजवाया जा रहा है।