सड़क किनारे खून से लथपथ मिला मजदूर का शव, हत्या या दुर्घटना जांच में जुटी पुलिस


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

जनसंदेश न्यूज 
रेवतीपुर/सुहवल। रेवतीपुर थाना अन्तर्गत मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ताडीघाट बारा हाई-वे किनारे उत्तरौली स्थित एक भट्ठे के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक 35 वर्षीय युवक की लाश पड़ी है, जो खून से लथपथ है। इस सूचना के बाद रेवतीपुर प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रसाद सिंह सहित पुलिस महकमें में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घटनास्थल पर सीओ जमानियां सुरेश शर्मा भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त में जुट गये। तमाम प्रयास के घंटों बाद युवक की पहचान सीताराम राव पुत्र तेजी राव 35 वर्ष  निवासी उरावं थाना घाघरा, जनपद गुमला झारखंड के रूप में हुई। 
सूचना पर बगल के ईंट-भठ्टे पर काम कर रही पत्नी संगीता को हुई तो वह बगल के लोगों संग रोते बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंची। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिस तरह से मृत युवक के ललाट एवं सर पर गहरे घाव के निशान थे। उसे देखने पर यह प्रतीत हो रहा था कि कही तेज धारदार हथियार से वार तो नहीं किया गया है। खैर जो भी हो यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।  
वहीं इस घटना को लेकर पत्नी ने कहा कि पति सोमवार की दोपहर को ही कुछ आवश्यक काम से जाने की बात कह नवली भठ्ठे से चल दिए। लेकिन देर तक वह भट्ठे पर नहीं पहुंचे। काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नही चल सका। मृतक युवक के दो पुत्रियां प्रिया, सुप्रिया एवं एक पुत्र आयुष है। जिसे लेकर मृत युवक पत्नी सहित किसी तरह मजदूर कर परिवार का जीविकोपार्जन चलाता था। इस मामले में सीओ जमानियां सुरेश शर्मा ने कहा कि युवक की मृत्यु सड़क हादसे से होना प्रतीत होता है। वैसे शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है। बहरहाल युवक की मृत्यु कैसे हुई है। पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो