सास-बहू में हुआ झगड़ा तो पति ने पत्नी को पीटा, हुई बेहोश तो मरा समझकर नदी में फेंका

 
मामला सुलझाने के चक्कर में चली गई विवाहिता की जान

जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। पड़री थाना प्रभारी मंजय सिंह को एक बड़ी कामयाबी मंगलवार के दिन उस दौरान मिली। जब थाना क्षेत्र के एक महिला के हत्यारों को गिरफ्तार कर थाना प्रभारी ने उसका खुलासा किया। 
यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मंजय सिंह ने बताया कि पड़री थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव निवासी संदीप उर्फ रिंकू सोनी पुत्र जगदीश सोनी ने अपनी पत्नी की हत्या करके प्रयागराज के टोंस नदी में फेंक दिया था। जिसका मुख्य कारण पत्नी व सास में हुआ विवाद बताया जा रहा है। विवाद के बाद घर में पहुंचे पति ने पत्नी की पिटाई कर दिया था, जिससे पत्नी बेहोश हो गई थी। जिसके बाद पति ने उसे मृत समझकर दवा कराने के बजाए टोंस नदी में फेंक दिया। जिसका शव मिलने के बाद परिजनों की तहरीर पर पड़री थाना में हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
मामले के अनावरण के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में थाना पड़री क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरपुरा की गुमशुदा महिला सीमा सोनी उम्र 30 वर्ष की हत्या कर शव को प्रयागराज जनपद के थाना क्षेत्र में जाके टोंस नदी बलुआ घाट के पास शव मिलने के बाद मामले के संदर्भ में हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। 
जिसके संबंध में उसके पति संदीप उर्फ रिंकू सोनी पुत्र जगदीश सोनी निवासी ग्राम भरपुरा, थाना पड़री को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। वहीं हत्या में सहयोगी मृतका की सास अनारकली पत्नी जगदीश सोनी को मंगलवार को उसके घर से गिरफ्तार करते हुए हत्या कर शव को फेंकने में प्रयोग हुई वाहन कार व तीन मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में पड़री थाना प्रभारी मंजय सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक वीर बहादुर सिंह, प्रशांत राय, भगवानदास यादव, सीताराम यादव, महिमा यादव समेत पुलिस बल मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो