साहब.... सिरफिरे से बचाइए नहीं तो दे देंगे सल्फास खाकर जान!




इंटर की छात्रा बार-बार लगा रही है पुलिस से जान की दुहाई


जनसंदेश न्यूज 

घूरपुर/ प्रयागराज।  घूरपुर थाना क्षेत्र के कर्मा पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव की रहने वाली इंटर की छात्रा बार-बार सिरफिरे की हरकत से आजिज हो चुकी है। कई बार पुलिस से इसकी शिकायत कर चुकी है। बावजूद समस्या कम नहीं हुई ।सिरफिरे की शिकायत करने पर लड़की के घर पर चढ़कर मारपीट भी की। जिसमें पिता को इतनी चोट लगी कि वह चलने फिरने से भी मजबूर हो गया है। मेडिकल कराने के बाद वह घर पर पड़ा हुआ है।

पुलिस ने सरफिरे उसके घर वालों के खिलाफ शांति भंग में चालान कर दिया था। वह फिर गांव में घूम घूम कर अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा हैं। लड़की व उसके घर वाले उसके हरकत से डरे सहमें हुए हैं। पीड़ित पक्ष को लगातार धमकियां मिल रही है। इंटर में पढ़ने वाली एक  छात्रा इन दिनों सिरफिरे की हरकत से परेशान हैं। सिरफिरा इतना मनबढ़ हो गया है कि लड़की के घर व आसपास मडराता रहता है। सिरफिरे की हरकतों से आजिज लड़की सल्फास खा खाकर जान देने को मजबूर है। वह बार-बार पुलिस से अपनी जान की दुहाई दे रही है। इसके बाद भी सिरफिरा अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है।

पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। पुलिस भी इसमें लीपापोती कर रही है। लड़की ने बताया कि पिता को मार-मार कर अधमरा कर दिया है वह बिस्तर पर पड़े हुए हैं। मारपीट के बाद पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया। अब वह गांव में आकर फिर अपनी हरकत कर रहा है। घर वाले भी उसका साथ दे रहे हैं। हमें लगातार धमकाया जा रहा है। मजबूर होकर हम सल्फास खाकर जान दे देंगे तब प्रशासन की नींद खुलेगी।


 

 




 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार