रिश्तेदार के यहां से लाैैट रही महिला को स्कूटी ने मारी टक्कर, हुई मौत
घटना में स्कूटी सवार युवक भी हुआ गंभीर रूप से घायल
जनसन्देश न्यूज़
महराजगंज/भदोही। औराई थानाक्षेत्र के कोठरा में शुक्रवार की देर शाम सड़क पार करते समय स्कूटी से जोरदार टक्कर हो जाने के कारण वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि स्कूटी सवार विवेक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस प्रकरण में मिली जानकारी के मुताबिक हीरावती देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी राजधर अपने पुत्र बंशराज के साथ साइकिल द्वारा अपने गाँव कैयरमऊ मेघीपुर से जाठी नेवादा से किसी रिश्तेदार के यहाँ गयी थी। रिश्तेदारी से लौटते समय कोठरा में सड़क पार करते समय साइकिल सवारों की स्कूटी सवार से जोरदार टक्कर हो जाने से वृद्धा की मौके पर मौत हो गयी। जबकि स्कूटी सवार विवेक सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया। गम्भीर रूप से घायल विवेक सिंह को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।