रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला युवक का शव, मची सनसनी


जनसंदेश न्यूज़
अलीनगर/चंदौली। थाना क्षेत्र के बसरतिया गांव के समीप रेलवे ट्रैक किनारे मंगलवार की अलसुबह शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर जुटी भीड़ ने हत्या की आशंका व्यक्त की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अलीनगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी सरंगी यादव का पुत्र आकाश यादव 20 वर्ष सोमवार की देर शाम घर से भोजन करने के बाद घर से बाहर निकला तो मां रीता देवी ने पूछा तो तुरंत वापस लौटने की बात कही। लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। लेकिन कहीं पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह ग्रामीण शौच के लिए रेलवे लाइन किनारे गए तो आकाश का शव देख इसकी जानकारी परिजनों को दी।
रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों सहित ग्रामीणों ने हत्या की आशंका व्यक्त की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। इस संबंध में पूछे जाने पर एस आई गिरीश चंद्र राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार