रौजा उपकेन्द्र में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, आधा नगर सहित दर्जनों में छाया अंधेरा



जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के रौजा उपकेंद्र परिसर में स्थित वर्कशॉप में मंगलवार की देर रात अचानक आग लगने से अफरी मच गई। भीषण आग की गिरफ्त में आने से वर्कशॉप में रखा कीमती सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम घंटों अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। वर्कशॉप में आग से लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई गई है। वर्कशॉप में ट्रांसफार्मर रिपेयर का कार्य होता है।
वर्कशाप मे लगी भीषण आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिागेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। विभागीय कर्मियों के अनुसार रात लगभग एक बजे वर्कशॉप में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि सुबह तक उस पर काबू पाया जा सका। वर्कशाप मे शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग के चलते लाखों के नुकसान की आशंका है। बिजली विभाग के इस वर्कशाप मे पहले भी कई बार संदिग्ध परिस्थितियों मे आग लग चुकी है। ऐसे मे आग की इस घटना ने एक बार फिर वर्कशाप के अफसरों और कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है।
रौजा उपकेंद्र में लगी आग, आधा नगर सहित दर्जनों गांवों में छाया अंधेरा
गाजीपुर। गर्मी के सीजन में शहर की बिजली व्यवस्था एक बार फिर बेपटरी हो गई। मंगलवार की देर रात रौजा उपकेंद्र परिसर सहित वर्कशॉप में आग लग गई। अचानक आग लगते ही आधे नगर सहित दर्जनों गांवों में अंधेरा छा गया। समाचार लिखे जाने तक मरम्मत कार्य जारी था। उपकेंद्र के कर्मचारियों के मुताबिक देर शाम तक आपूर्ति बहाल होने की संभावना है। इस दौरान लोगों को बिजली-पानी के लिए परेशान होना पड़ा। 24 घंटे से अधिक समय तक आपूर्ति न मिलने की वजह से लोगों को भीषण गर्मी में समस्या का सामना करना पड़ा और लोग पानी की किल्लत से भी जूझे। वहीं नगर क्षेत्र में तो पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई थी। लोग हैंडपंपों पर लाइन लगाये हुये थे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो