रात के अंधेरे में यमुना का सीना चिरते है खनन माफिया, प्रधान की शिकायत पर पहुंची टीम, हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़
लालापुर/प्रयागराज। यमुना में नदी में अवैध खनन की शिकायत पर तहसील कर्मचारियों के साथ खनन विभाग व लालापुर पुलिस की टीम जांच को पहुंची तो हड़कंप मच गया। मझियारी तरहार गांव से नाव द्वारा यमुना पार कर टीम मझियारी आमद चायल के सीमा में पहुंची और खनन का निरीक्षण किया। 
खनन इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कौशम्बी व प्रयागराज का बार्डर देखा गया। सर्वेयर योगेश शुक्ल के मुताबिक़ खनन कार्य कौशम्बी के पट्टा क्षेत्र में हो रहा है। मझियारी आमद चायल व कौशम्बी की सीमा का निर्धारण दोनांे तहसील के कर्मचारी व दोनों जिला की खनन टीम लगाकर जल्द किया जायेगा। उधर मझियारी के प्रधान सिया दुलारी पत्नी तीरथ क़पुरिहा ने बताया की माझियारी तरहार की किसानों की यमुना रेत की भूमि में ज़बरन कौशम्बी के दबंगों द्वारा पनचक्की मशीन व जेसीबी व पोक लैंड मशीन लगाकर अवैध खनन किया जा रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि उनकी पुश्तैनी यमुना टापू की भूमि पर कौशाम्बी के माफियाओं द्वारा खनन किया जा रहा है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा