रास्ते पर चलने के लिए दो समुदाय हुए आमने-सामने, समय रहते पुलिस ने संभाल लिया मोर्चा अन्यथा......


पुलिस की तत्परता से होते-होते बचा बड़ा बवाल 

जनसंदेश न्यूज़
मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के अतरारी गांव में गुरुवार की शाम 4 बजे रास्ते से जाने को लेकर मना करने पर एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने मारपीट दिया। जिसे लेकर दो समुदाय लोग आमने सामने हो लिये। सूचना पाकर सीओ एवं कोतवाल भारी फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए। दोनों पक्षो से जुटी भीड़ को समझा बुझाकर समाप्त कराया। आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु घायल को कोतवाली भेजा। जहाँ इस की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक लोग को गिरिफ्तार कर लिया। 
उक्त गाँव निवासी फैजान अहमद उम्र 47 वर्ष अपने घर से नदी किसी कार्य से जा रहे थे। यादव बस्ती में कुछ युवकों ने इधर से जाने के लिए मना किये। जिस पर कुछ कहासुनी हुई। आरोप है कि कुछ लोगों ने फैजान को मारपीट दिया। जिस पर इन्होंने आप बीती अपने मोहल्ले में आकर बताई। जिसके बाद इनके पक्ष से कुछ लोग घटनास्थल की तरफ बढ़ रहे थे। 
मारपीट की जानकारी होने पर काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। और देखते ही देखते दो समुदाय के लोग आमने सामने हो गये। इसकी सूचना किसी ने चौकी के सिपाहियों को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। दोनों पक्षों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे परंतु भीड़ काफी एकत्रित होने के कारण पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारी कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार पाठक एवं पुलिस उपाधीक्षक नंदलाल को दिया। जिस पर दोनों प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया। पुलिस की तत्परता से बड़ा बवाल होते होते बच गया। अधिकारियों ने जमा भीड़ को समझा बुझा कर समाप्त कराया। ऐहतियात के तौर पुलिस ने मोहल्लों में फ़ोर्स के साथ भ्रमण किये। सभी लोगों को लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में  रहने के लिए कहा।
इस अवसर पर कोपागंज एसओ विनय सिंह ने कहा कि मामूली सी बात को लेकर कुछ कहासुनी के बाद हल्की फुल्की मारपीट हो गई थी। जिसमें एक पक्ष द्वारा तहरीर दी गई है। इन के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। जो भी लोग दोषी होंगे उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो