राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण दुर्घटना, दो की गई जान, दो गंभीर, खड़ी ट्रक में घुसी बोलेरो


राजमार्ग के अमवा ओवर ब्रिज पर खड़ी ट्रेलर में घुसी बोलेरो

जनसंदेश न्यूज़
गोपीगंज। कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के माधोपुर नामक जगह पर खड़ी ट्रक में बोलोरो के घुस जाने से मौके पर ड्राइवर की मौत हो गयी। वही एक कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में मौत हो गयी। दो की हालत गंभीर बताई जाती है। मौके पर कोतवाली गोपीगंज की पुलिस बल काफी संख्या में पहुंच गयी थी। घायलों में संजय तिवारी 26 पुत्र राजेन्द्र तिवारी, मुन्ना यादव 25 पुत्र कपिल यादव ग्राम डुमराँव बिहार के निवासी बताए जाते है। जिनकी हालात गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। यह सभी कोची हरियाणा से बिहार को जा रहे थे।



प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के माधोपुर नामक जगह पर ट्रक न0 एचआर 66बी 4910 का अगला टायर फट गया था। वह दाहिने साइड पर खड़ी थी। इसी बीच कोची हरियाणा से बिहार को जा रही बुलोरो गाड़ी का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बुलेरो ट्रक के अंदर पूरी तरह से घुस गई। जिसके वजह से ड्राइवर मौके पर ही मौत हो गयी और उसकी बुरी तरह से दब गयी थी। जिसे क्रेन की मदद से पहले बुलोरो को निकाला गया फिर ड्राइवर की बॉडी को निकाला गया। वही साइड में बैठे और दो पीछे बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक की मौत हो गयी। वही दो को ट्रामा सेंटर वाराणसी को भेज दिया गया। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुलेरो के परखच्चे उड़ गए। चर्चाओं के अनुसार यह प्रवासी मजदूर बताए जाते है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार