राशन लेने गये दिव्यांग को कोटेदार ने गाली देकर भगाया, डीएम से की शिकायत



जनसंदेश न्यूज़
उतरांव/प्रयागराज। एक तरफ जहां सरकार दिव्यांगों के लिए सारी सुविधाएं दे रखी है। वही दिव्यांगों के लिए प्रदेश सरकार सरकारी गल्ले की दुकानों पर राशन की व्यवस्था कराई गई है। इन्हें हर सुविधाओं से लैस किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा हर विभाग के कर्मचारियों से इनको हर योजनाओं का लाभ देने के लिए आदेश दिया गया है। वही उतरांव थाना क्षेत्र के बरेठी माधोरामका पूरा के दबंग कोटेदार राधेश्याम सिंह पर दिव्यांग राम ललन ने गल्ला न देने व अभद्रता का आरोप लगाया है। 
दिव्यांग ने कोटेदार पर गाली गलौज तथा गाली दे देकर भगा देने का आरोप लगाया है। आक्रोशित दिव्यांग ने जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। जबकि दिव्यांग के पास नरेगा कार्ड तथा राशन कार्ड भी है। कोटेदार के इस रवैया से दिव्यांग काफी परेशान है तथा उसके रवैया पर दिव्यांग ने रोष व्यक्त किया है। इसके पहले भी गांव के कुछ लोगों का आरोप  है कि इस कोटेदार की रवैया ठीक नहीं है। अगर किसी ने कुछ बोलता है तो गाली देकर भगा देता है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो